Jism Jism Ke Log

Jism Jism Ke Log

Authors(s):

Shazi Zaman

Language:

Hindi

Pages:

76

Country of Origin:

India

Age Range:

18-100

Average Reading Time

152 mins

Buy For ₹200

* Actual purchase price could be much less, as we run various offers

Book Description

“जब जिस्म सोचता, बोलता है तो जिस्म सुनता है।”</p> <p>“आप तो बोलते भी हैं, सुनते भी हैं, लिखते भी हैं...”</p> <p>“लिखता भी हूँ?” मैंने कहा।</p> <p>एक कम्पन, एक हरकत-सी हुई तुम्हारे जिस्म में—जैसे मेरी बात का जवाब दिया हो।</p> <p>“रूमानी शायर जिस्म पर भी जिस्म से लिखता है,’’ मैंने कहा।</p> <p>“आप जिस्मानी शायर हैं!”‘जिस्म जिस्म के लोग’ बदलते हुए जिस्मों की आत्मकथा है। ‘जिस्म जिस्म के लोग’ में—और हर जिस्म में—बदलते वक़्त और बदलते ताल्लुक़ात का रिकॉर्ड दर्ज है।</p> <p>“इतने वक़्त के बाद...,” तुमने मुझसे या शायद जिस्म ने जिस्म से कहा।</p> <p>“कितने वक़्त के बाद?”</p> <p>“जिस्म की लकीरों से वक़्त लिखा हुआ है।”</p> <p>“दोनों जिस्मों पर वक़्त के दस्तख़त हैं,” मैंने कहा।</p> <p>जिस्म पर वक़्त के दस्तख़त को मैंने उँगलियों से छुआ तो तुमने याद दिलाया—</p> <p>“सूरज के उगने, न सूरज के ढलने से...</p> <p>“वक़्त बदलता है जिस्मों के बदलने से।’”</p> <p>दुनिया का हर इंसान अपना—या अपना-सा—जिस्म लिए घूम रहा है। उन्हीं जिस्मों को समझने, उन पर—या उनसे—लिखने और ‘जिस्म-वर्षों के गुज़रने की दास्तान है ‘जिस्म जिस्म के लोग’।</p> <p>“बहुत जिस्म-वर्ष गुज़र गए...जिस्म जिस्म घूमते रहे!” मैंने कहा।</p> <p>“तो दुनिया घूमकर इस जिस्म के पास क्यूँ आए?”</p> <p>“जिस्मों जिस्मों होता आया”,</p> <p>वक़्त के दस्तख़त पर मेरे हाथ रुक गए,</p> <p>“अब ये जिस्म समझ में आया।”

More Books from Rajkamal Prakashan Samuh