Nayan Grah
Publisher:
FlyDreams Publications
Language:
Hindi
Pages:
324
Country of Origin:
India
Age Range:
11-18
Average Reading Time
648 mins
Book Description
पृथ्वी से मीलों दूर, लेकिन हमारा सभ्यता से सबसे करीब उत्पति महाभारत के कालखंड से, लेकिन उन्नति में हमसे करोड़ों वर्ष आगे अदृश्य है वे हमारी नज़रों से, लेकिन हमारी हर एक हलचल पर है उनकी नजर कलयुग में भी सत्ययुग सा जीवन, और उदेश्य सिर्फ एक - संरक्षण।एक ग्रह जिसकी पूरी कार्यप्रणाली का उद्देश्य पृथ्वी पर बसे सभी भारतीयों की रक्षा करना है। जिसकी मौजूदगी से सभी अनजान है लेकिन इस ग्रह के निवासी प्रजातन्त्र के उच्च पदों पर आसीन है। जिनके लिए इंसानी विज्ञान बच्चों के खेल जैसा है। उनके लिए सरल है भक्षक बनकर, आक्रांत की तरह राज करना पृथ्वी पर। मगर अपनी मर्यादाओं की दूरी बनाकर, आज भी वे सिर्फ मार्गदर्शन करते है। चाहते है तो सिर्फ राम राज्य की स्थापना। एक ऐसा गुप्त स्थान जिससे भारत सहित विश्व के सभी देशों की दशा और दिशा तय होती है, जो कहलाती है नयन ग्रह - एक अदृश्य ग्रह की कहानी