Journey to the Centre of the Earth
Publisher:
FlyDreams Publications
Language:
Hindi
Pages:
201
Country of Origin:
India
Age Range:
11-18
Average Reading Time
402 mins
Book Description
एक रहस्यमय पांडुलिपि… प्रागैतिहासिक दानव… और सांसों को थमा देने वाली पृथ्वी के केंद्र तक की साहसिक यात्राप्रोफेसर वॉन हार्डविग और उनके भतीजे हैरी को एक रहस्यमय पांडुलिपि का पता चलता है, जो हमेशा के लिये उनके जीवन को बदल देता है। उस पांडुलिपि के अध्ययन के पश्चात जब वे उसमें छिपी पहेली को सुलझा लेते है तब उन्हें पता चलता है यह पांडुलिपि सोलहवीं शताब्दी के एक आइसलैंडिक दार्शनिक द्वारा लिखी गई थी। दार्शनिक, जिसने पृथ्वी के केंद्र तक जाने का एक गुप्त मार्ग खोजने का दावा किया था।क्या वाकई में ऐसा कोई मार्ग था? यदि यह सच था तो यह अब तक की सबसे बड़ी वैज्ञानिक खोज साबित हो सकती थी। लेकिन इस खोज की पुष्टि करने का एक ही तरीका था, उस मार्ग की खोज करना और उसमें प्रवेश करके पृथ्वी के केंद्र तक पहुंचना, जिसका रास्ता एक सुषुप्त ज्वालामुखी से होकर जाता था।