
Enola Holmes
Publisher:
Rajkamal Prakashan Samuh
Language:
Hindi
Pages:
208
Country of Origin:
India
Age Range:
18-100
Average Reading Time
416 mins
Book Description
एनोला होम्ज़</p> <p>एक टीनेजर लड़की अपनी माँ को खोजने की कोशिश में जासूस बन गयी</p> <p>एनोला होम्स शरलॉक होम्स की बहन है। जब उसे पता चला कि उसकी माँ गुम हो गयी हैं तो वह उन्हें खोजने</p> <p>निकलती है। लेकिन उसे बिलकुल पता नहीं है कि उसका सामना किन चीज़ों से होगा। वह लन्दन के रास्ते में ही</p> <p>एक रईस के अपहरण में उलझ जाती हैइस सब के साथ तत्कालीन ब्रिटेन में महिलाओं की दशा, महिला अधिकारो की सुगबुगाहट और लन्दन शहर की बदतर स्थितियाँ खुद ब-खुद उद्घाटित होती चली जाती हैं। लेकिन क्या वउस रईस और अपनी माँ को खोज पाती है ?